ठियोग में भारी बारिश के कारण लाफूघाटी सड़क पटिनल माहोरी सडक पूरी तरह बंद है बीडीसी सदस्य सुरेश शर्मा ने मौक़े पर पहुंच कर PWD विभाग को सूचित कर दिया गया हैं। वहीं इस दौरान डिमलू छरूडी के पास भी सडक पूरी तरह टूट गई हैं जिसके कारण खतरा और अधिक यहां पर बढ़ गया है। इसलिए यहां से गाडी निकालने की कोशिश ना करे जान जोखिम में ना डालें।