कोखराज थाने में बृहस्पतिवार दोपहर इलाके के मलाक भायल गाँव की रहने वाली सुमन अपने घायल परिवार के साथ शिकायत करने पहुंची थी।तहरीर देकर उन्होंने बताया कि गाँव के नकुल उनका बेटा,पत्नी और गौतम अपने साथियों के साथ उनके घर पर हमला कर दिया।पति और बेटी को बचाने गई तो सुमन पर भी हमला किया गया।दबंग धमकी देकर गए हैं।परिवार ने पुलिस से उनपर कार्रवाई की मांग की है।