मधेपुरा सदर प्रखंड के सुखासन गांव के राजाबाबू को 12 सितंबर को दिन के 3 बजे दिन में सहरसा रेलवे स्टेशन पर बंदर ने काट लिया बुरी तरह हुए जख्मी परिजन सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया, इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक ने जख्मी राजाबाबू का चिकित्सव किया और बताया कि जख्मी राजाबाबू खतरे से बाहर है