सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने डबवाली रेलवे पुल से एक युवक को 4 ग्राम चिट्टा सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। प्रभारी सीआईए स्टाफ राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह उर्फ रमना पुत्र अमरजीत सिंह वासी किल्लांवाली के रुप में हुई है। पकड़े गए युवक के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है ।