उपमंडल मुख्यलय फतेहपुर में लोकनिर्माण बिभाग का मंडल कार्यलय स्थित है फिर भी नालियों क़ी दशा इतनी खराब है कि नालियों ब मुख्यालय के नालों का पानी सड़को पर ही बहता है. ऐसा ही दृश्य सोमवार दोपहर बाद करीब तीन बजे कैमरे में कैद हुआ जब बारिश थमे हुए करीब आधा घंटा हो गया था. वहीं सोचने बाली बात है कि बारिश थमने के आधे घंटे बाद नाले व नाली का पानी इस कदर सड़क पर बह रहा