ग्रामीणों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच काफी समय से पैसों का लेनदेन का मामला चल रहा था। बुधवार की शाम इस मुद्दे पर कहासुनी शुरू हुई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लोग भिड़ गए। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की, लेकिन विवाद बढ़ता चला गया। इसी दौरान किरो मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया।