डीहा पंचायत अंतर्गत राणापुर गांव में नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर एक भव्य कलश यात्रा गुरुवार के सुबह 11 बजे निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया और भजन-कीर्तन करते हुए राणापुर गांव से विजयनगर, सौरंगपुर गांव की सड़कों पर चले और डीहा मंदिर तक गया।