किनकेल के करँगागुड़ी के पास बुधवार को 3:00 बजे सड़क पार कर रही स्कूली छात्र नीलिमा को अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिससे कि माथे में चोट लगी। इधर छात्र को परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा लाया गया जहां पर उसकी चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रही है।