सोहावल के पास 10 फिट गहरे बांध के बीच 33 KB बिजली पोल में फाल्ट आने से सोहावल और महादेवा विद्युत सब स्टेशन इलाके की बिजली बंद हो गई । विद्युत कर्मचारियों ने जान की परवाह किए बिना पानी में तैरकर बांध के बीच लगे बिजली पोल तक पहुंचे और इंसुलेटर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल किया, जिसका वीडियो बुधवार की सुबह 11 बजे वायरल हो रहा है ।