नागौर शहर के बख्तासागर राजकीय स्कूल के खेल मैदान के जमीन पर गलत तरीके से पट्टे बनाकर कब्जे करने की शिकायत सीएम भजनलाल शर्मा तक पहुंच गई है। शिकायत भी बीजेपी के जिलाध्यक्ष रामधन पोटलिया की है। सोमवार शाम करीब 5:30 बजे भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा की गई शिकायत का पत्र सामने आया है। जिसमॆं उन्होंने सीएम को शिकायत भेजकर पट्टों को निरस्त करने की मांग की है।