मुरैना जिले में 1 जून से 2 सितम्बर तक 859.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है,जो गत वर्ष की तुलना में 265 मिमी वर्षा अधिक है।आज तक मुरैना तहसील में 1117 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, मंगलवार क़ो सर्वाधिक 45 मिलीमीटर वर्षा मुरैना में दर्ज की गई है।पोरसा में 20, अम्बाह में 8,सबलगढ़ में 4 और कैलारस में 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।जबकि जौरा में वर्षा निरंक पायी गई है।