कांकेर कलेक्टर निलेश कुमार के मार्गदर्शन में संचालित निशुल्क कोचिंग संस्थान मावा मोदोल में चयन परीक्षा 17 अगस्त को आयोजित की गई थी। इसमें मेरिट के आधार पर छात्र छात्रों की काउंसलिंग 30 एवं 31 अगस्त को मावा मोदोल केंद्र कचहरी चौक में प्रथम 10:00 से 2:00 बजे तक प्रस्तावित की गई है।चनित छात्रों की सूची जिले के वेबसाइट में अपलोड किया गया है।