सुमेरपूर पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई बांध को देखने देश-विदेश से आ रहे पर्यटक बांध में प्लास्टिक की बोतले व कचरे का आलम देख जवाई बांध देखने आए डॉक्टर सुरेश भंडारी हुए भावुक,डॉ भंडारी ने शनिवार दोपहर करीब 2:बजे जानकारी देते हुए बताया की मे अपने परिवार के साथ जवाई बांध देखने आया था लेकिन कचरे को देखकर उन्होंने परिवार के साथ करीब 2 घंटे श्रमदान किया