अशोकनगर के भरियाखेड़ी गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 23 वर्षीय शिवानी अहिरवार ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के समय उनके पति अरविंद दूसरे कमरे में थे। दोपहर के समय अचानक 7 महीने की बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। पहले अरविंद को लगा कि पत्नी बच्ची को संभाल लेगी। लेकिन जब बच्ची लगातार रोती रही तो वह कमरे की तरफ गए।