पूर्णिया जिले के सुदीन चौक टी0ओ0पी0 (मरंगा थाना) के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को कुल 65.250 लीटर विदेशी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त कुणाल सिंह, पिता मनोज सिंह, सा0 नेवालाल चौक, बसंत विहार, वार्ड नं0 -01, थाना मरंगा, जिला पूर्णिया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को दोपहर करीब 1 बजे हुई।