पटियाली तहसील क्षेत्र के कस्बा भरगैन से मुस्लिम समाज के लोग पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए। कस्बा भरगैन के मोहल्ला पचवइया थोक स्थित ख्वाजा महमूद मकतब में समाज सेवियों द्वारा राहत सामग्री एकत्रित कर पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी गई है। शुक्रवार की रात राहत सामग्री भरकर एक ट्रक पंजाब के लिए रवाना किया गया और उनकी सलामती की दुआ की।