सूरजगढ़ क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जीणी गांव में मामूली विवाद के बाद एक युवक की कार से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक को कार के नीचे करीब 150मी. तक घिसटते हुए देखा जा सकता है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया है।