पीपलू उपखंड क्षेत्र रामधाम बनवाड़ा से देवनारायण देव धाम जोधपुरिया के लिए 12वीं पदयात्रा मंगलवार को भजन कीर्तन के साथ धूमधाम से रवाना हुई। डीजे पर भगवान देवनारायण के भजनों पर नाचते गाते श्रद्धालु उत्साह के साथ चले। इस दौरान राजेश, कालूराम, सुरेश, रतिराम ,देवलाल गुर्जर सहित अन्य महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।