एक मामूली घरेलू झगड़े ने रविवार शाम पूरे दसोरिया गांव को दहशत में डाल दिया। घटना इतनी नाटकीय और सनसनीखेज रही कि जिसने भी सुना, दंग रह गया। जानकारी के मुताबिक 61 वर्षीय रामनकिशन पिता शंकरलाल मेघवाल निवासी ग्राम दसोरिया ने गरोठ थाने पहुंचकर अपने ही बेटे राहुल पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। यह विवाद मात्र घर की लाइट को चालू करने को लेकर आया है देखिए खबर