पटोरी प्रखंड परिसर स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में मंगलवार को पटोरी प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम समिति की पहली बैठक का आयोजन हुआ। यह बैठक समिति के नवगठन के बाद आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष ललन महतो ने की, जबकि संयोजन बीडीओ कुमुद रंजन ने किया।