रविवार शाम करीब 8 बजे खेरागढ़ क्षेत्र में सेना के एयरक्राफ्ट क्षेत्र में अभ्यास कर रहे थे जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के मकसद से रैकी किये जाना समझ कर ग्रामीण लाठी डंडो के साथ गांव में एकत्रित हो गये। घटना के बाद रविवार शाम करीब 8 बजे ACP खेरागढ़ इमरान अमहद ने मामले की जांच के लिए गांवों में पहुचे।