रामगढ़ के खेड़ी गांव में गत रात्रि चोरों ने दो किसानों की पांच भैंस चुरा ली हैं। भोंजूराम और बुद्धसिंह की भैंसों की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है।शुक्रवार को दोपहर बारह बजे 200 से अधिक आक्रोशित ग्रामीण और महिलाएं रामगढ़ थाने पहुंचे। उन्होंने चोरी का खुलासा करने की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और मामला शांत हो गया।