बेलौनी गांव के समीप अचानक सड़क पर एक घोड़ा आ जाने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया है। घायल की पहचान सहरा गांव निवासी विष्णु देव प्रसाद के 45 वर्ष के पुत्र रविंद्र महतो के रूप में किया गया है।