सरेनी थानाक्षेत्र के,दुधवन गांव के रहने वाले पीड़ित,पुत्तू लाल ने गुरुवार को,एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके बेटे,राजेश कुमार की हत्या उसकी ही पत्नी द्वारा की गई है।इस मामले को लेकर,संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया था।लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।कार्रवाई न होने को लेकर,पीड़ित ने एसपीसे कार्रवाई की मांग की है।