NHM संविदा कर्मचारी संघ के हड़ताल के 16वें दिन नारायणपुर जिला इकाई के कर्मचारियों ने एक अलग अंदाज़ में विरोध दर्ज कराया। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर और हाथों में पोस्टर लेकर मौन प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि शासन की दमनकारी नीतियों और बर्खास्तगी जैसे कदमों से उनका हौसला और मजबूत हुआ है।