श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान घायल हुए 2 श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर के माध्यम से भरमौर से चम्बा पहुंचाया गया है। दोनों को मैडीकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया, जहां एक को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पठानकोट के लिए रेफर कर दिया गया है। पूजा पत्नी राजन कुमार निवासी गुरदासपुर और मनोज कुमार पुत्र उमा शंकर निवासी मतिहार बिहार यात्रा के दौरान घायल हो गए थे।