प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध अफीम की तस्करी का एक मामला पकड़ा है। थाना रठांजना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 545 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गई अफीम की कीमत लगभग 2 लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। रठांजना थाना अधिकारी दीपक कुमार और उनकी टीमको क्षेत्र में गश्त कर रही थी।