बिरिया गांव के रहने वाले रमेश मंगलपुर मार्केट से लाही का बीज लेने के लिए बाइक से आए थे। और वापस जा रहे थे इसी दौरान असवी मोड मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात लोडर ने टक्कर मार दी। जिससे रमेश बाइक समेत गिरकर लहुलुहान हो गए। और बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ कर जख्मी हो गया। मौजूद लोगों ने उपलब्ध साधन से अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार दिया।