सब-जज-दो संजीत चंद्रा के न्यायालय के आदेश पर महेशपुर बड़कियारी गांव निवासी रहीमा बीबी को करीब 14 बीघा जमीन पर दखल दिहानी का कार्य किया गया। दखल दिहानी के दौरान नाजिर कामेश्वर दास, अनुसेवक रामाशंकर, अमीन, महेशपुर पुलिस मौजूद थे। यह कार्रवाई टाइटल एग्जीक्यूशन 05/20 के मामले में की गई है।