लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने मंगलवार की सुबह करीब ग्यारह बजे नौ नक्सली सरेंडर के बाद दिए गए इंटरव्यू में कहा कि जहां पुराना सक्सेस मिलती है वही नए सक्सेस की रास्ता बनाती है।उन्होंने योगदान देने के बाद से जिले में मिले चुनौतियों की स्वीकार करते हुए अबतक के मिले उपलब्धि और कार्यों के अनुभव साझा की।इसके लिए मुख्यालय हेड क्वाटर से मार्ग दर्शन मिलता रहा।