यमुना में स्नान करने के दौरान 28 वर्षीय रामेश्वर मीणा निवासी जयपुर हाल निवासी पानीपत गहरे पानी में डूब गया शोर मचाने पर आई गोताखोरों ने मोटर बोट के सहारे तलाश की लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया युवक पत्थर लगाने का काम करता था दरअसल पानीपत के मोहल्ला नूरवाला निवासी रामेश्वर मीणा अपने साथी महेश मीणा अनिल और राजेंद्र के साथ यमुना में स्नान करने गया था