चकरनगर खण्ड विकास क्षेत्र के अंतर्गत टिटावली की कछार में बने कछराया वाले बाबा स्थान तक पहुंचने के लिए पक्का मार्ग नहीं है।प्रति दिन हजारों की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंच रहे है लेकिन टिटावली गांव निकलते ही करीब 2 किलो मीटर मन्दिर तक कच्चा शहर गया है।जो इस मौसम में दलदल में तब्दील है।सोमवार दोपहर करीब 3 बजे समाचार संकलित किया।