जशपुर। शनिवार सुबह करीब 11 बजे देशदेखा कसिरा गांव में एक दुखद घटना सामने आई। गांव निवासी महचन्द्र यादव (60 वर्ष) का शव जंगल के अड़िया कोना में आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों के अनुसार महचन्द्र यादव सुबह करीब 8 बजे घर से जंगल की ओर गए थे, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटे। उनकी खोजबीन के दौरान गांव वालों ने देखा कि वे आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके ।