विश्वेश ज्योतिष अनुसन्धान केंद्र बरगंडा गिरिडीह में जीवित पुत्रिका व्रत की तिथि निर्णय के लिये मंगलवार को 2 बजे एक विद्वत गोष्ठी आयोजित की गई l सभा की अध्यक्षता सार्वभौम शाकद्विपी ब्राह्मण महा संघ के अध्यक्ष आचार्य हेमन्त कुमार पाठक ने की। बताया गया कि आज के कई पंचांगों में गणित एवं धर्मशास्त्र के निर्णय में काफी अंतर है।