मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला की आखिरी सीमा नर्मदा तट झिकोली पर मां नर्मदा का जलस्तर कम हुआ है हमने गुरुवार के दिन जानकारी लि, नर्मदा में देखा तेजी से मां नर्मदा का जलस्तर कब हुआ है, अगर बारिश नहीं हुई तो जल्द ही नर्मदा तटों पर रेत खाट दिखने लगेंगे,, हमने जाकर जानकारी ली है तेजी से जलस्तर कम हुआ है।