थाना अमरिया क्षेत्र मुडलिया भैसहा में बुधवार को रात 8 बजे एक गंभीर घटना सामने आई। मुडलिया भैसहा के पास बाइक सवार ने अज्ञात कार के पीछे टक्कर मारी दी थाना जहानाबाद गांव कनाकोर निवासी रंजीत कुमार सितारगंज की ओर से अपने घर लौट रहा था। बाइक के आगे चल रही अज्ञात कार के पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर गिर गए।