अपराधियों पर शिकंजा करते हुए बलुआ थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। मामला बीते मंगलवार रात का है। पुलिस टीम ने अमरीपुर नहर पुलिया के पास से आरोपी किशन कुमार निवासी मरकानिया पख्खोपुर थाना बलुआ को गिरफ्तार किया। बदमाश के पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने यह जानकारी बुधवार दोपहर को दी है।