मधेपुर थाने के बाथ गांव में रोगहा चौक मोड़ के पास बुधवार सुबह पुलिस ने लावारिस अवस्था में एक स्कॉर्पियो बरामद की। उसके बाद स्कॉर्पियो पुलिस मधेपुर थाना पर ले आई। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह गांव की महिलाएं बाथ मोड़ रोगहा चौक के पास फूल चुनने निकली थीं।