शनिवार की शाम करीब 5:45 पर राजस्थान सरकार के पशुपालन और वह मंत्री जोराराम कुमावत ने लोक देवता बाबा रामदेव जी की समाधि पर दर्शन किए और रामदेवरा दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से रूबरू होकर उनके साथ सेल्फी ली । वही रामदेवरा में आयोजित हो रहे नेतरवाहकों शिविर का अवलोकन किया और इस नेक कार्य की सराहना भी की । मंत्री जोराराम कुमावत का समाधि समिति ने स्वागत भी किया ।