रतलाम विनोबा नगर में लगभग कुछ महीनों से सिवरेज लाईन जाम चल रही है। जिसकी शिकायत वहां के निवासियों द्वारा C M हेल्पलाइन व रतलाम सिवरेज हेल्पलाइन पर भी की मगर अब तक कुछ समाधान नहीं हो रहा है। जिससे परेशान होकर रेह वासियों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया।