विधानसभा क्षेत्र भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडनू के राजकीय प्राथमिक स्कूल कुठेड के परिसर में 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने 5 दिनों के भीतर सुलझा लिया है। मामले में संलिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा है। दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है और जगह-जगह दबिश दे रही है।