खरगोन जिले के ग्राम बड़गांव में शुक्रवार रात एक युवक पर अज्ञात कारणों से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। हमले में युवक अजय चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के अनुसार, एक व्यक्ति अचानक आया और बेटे पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। घायल अजय को देर रात 11 बजे गंभीर अवस्था में खरगोन जिला अस्पताल लाया गया, जहां ICU में उसका उपचार जारी है।