सिसवन। थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में बिजली करंट लगने से एक महिला अचेत हो गई । महिला स्थानीय निवासी मुख्तार अली की पत्नी तमन्ना खातून है। वह छत पर कपड़ा फैलाने गई थी,इसी दौरान बिजली करंट के चपेट में आने से बिजली करंट लगी और अचेत हो गई। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया ।