बुधवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे चील थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज के रेलिंग पर चढ़कर गंगा में कूद रही महिला को रास्ते में जा रहे राहगीरों मैं एक रिक्शा वाला व स्थानी घनश्याम पांडे व समाजसेवी रवि यादव के द्वारा महिला को बचा लिया गया थाने पहुंचकर महिला के परिजनों को बुलाया गया है महिला की पहचान पूनम पति योगेश निवासी गांव अमहा थाना गोपीगंज भदोही की निवासी हैं।