लालसोट तहसीलदार और वकीलों के बीच हुए विवाद अब समाप्त हो गया है दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार की मध्यस्थता में दोनों पक्षों से वार्ता कर सुलह कराई गई है दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने सोमवार को देर रात करीब 10:00 बजे लालसोट तहसीलदार अमितेश कुमार मीणा को हटा कर राहुवास तहसीलदार महेश शर्मा को लालसोट तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज सोपने आदेश जारी किया है।