कुटुंबा प्रखंड के हनेया गांव स्थित शिवाला पर से दो चचेरे भाई बाइक से औरंगाबाद जाने के क्रम में अनियंत्रित बाइक से गिरकर घायल हो गए. घायल युवक की पहचान उक्त गांव निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है. वहीं उसका चचेरा भाई अरविंद बाल-बाल बच गया. उसे हल्की चोटें आई है. परिजनों ने बताया कि रवि अपने चचेरे भाई अरविंद के साथ बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद जा रहा था.