शिवगंज के पास स्थित बडगांव में बीती रात एक लेपर्ड ने पशुपालक के बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया। देवासी समाज के पशुपालक रूपाराम के बाड़े में हुए इस हमले में पांच भेड़ों की मौके पर मौत हो गई। सात भेड़ें घायल हो गईं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पशुपालकों ने अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।