बुधवार को शाम 5:00 बजे जौनसार-बावर में बारिश से भारी नुकसान हो रहा है पछुवादून में लगातार हो रही बारिश बुधवार को तो थम गई, लेकिन अपने पीछे बर्बादी की निशानियां छोड़ गई। कई गांव के लोगों की मकान ध्वस्त हो गए, गृहस्थी उजड़ गई, तो किसानों की फसल बर्बाद होने से उनके सामने भी परिवार के पालन पोषण का संकट पैदा हो गया।