मनेर प्रखंड के छिहत्तर गांव के पास बाढ़ के पानी के कारण सड़क पूरी तरह से डूब चुका है। सड़क के डूब जाने के कारण लोग बाढ़ के पानी में घुसकर आने जाने को विवश है। छिहत्तर गांव के लोगो का लगभग मनेर शहर के सड़क से संपर्क टूट चुका है। इस बाढ़ के पानी के कारण रात में लोगो आने जाने में खतरों का सामना करना पड़ेगा। वही लोगो ने सीओ से छोटी नाव चलवाने की मांग की है।