जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केन्द्र में डबल इंजन की सरकार चलाने का दावा करने वाली भाजपा की मप्र सरकार सनातन विरोधी कार्य कर रही है। ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार द्वारा गौ मांस विक्रय को करमुक्त करने का निर्णय न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।